FRONTLINE NEWS CHANNEL

बाबा साहेब जी के सपने को सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही पूरा कर सकते है। जसबीर सिंह जलालपुरी

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार)  एस सी विंग जिला प्रधान ने कहा की आम आदमी पार्टी आज से जिला स्तर पर ये मुहिम शुरू करने जा रही है। इस मुहिम के तहत आम आदमी पार्टी के नेता, वॉलंटियर्स जिले के हर गांव, मुहल्ले,वार्ड में घर घर जा कर लोगों को बाबा साहेब के सपनो के बारे में जानकारी देगें तथा अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली में बाबा साहेब के सपनो को कैसे पूरा किया, इस बारे में लोगों को बताएंगे। देहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार ने कहा कि बाबा साहेब का सपना था की समाज के सारे वर्गों को बराबर के अधिकार मिले, सभी अच्छी शिक्षा, सेहत, रोजगार तथा न्याय मिले। आई एस बग्गा जिला उप प्रधान एस सी विंग और बलवंत भाटिया जिला उप प्रधान एस सी विंग ने कहा की ये न्याय मिलेगा कैसे? जब तक समाज के सारे लोग पड़ लिख नहीं जाते और अच्छी सेहत सहूलत प्राप्त नहीं करते तथा तथा उनको रोजगार के बराबर मौके नही मिलते, तब तक बाबा साहिब का सपना पूरा नहीं होगा। आजादी के बाद किसी भी पार्टी ने समाज के सभी वर्गों को ले कर चलने का काम नही किया, पर अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली में शिक्षा, सेहत के साथ साथ हर एक वर्ग के लोगों को उनके अधिकार देकर बाबा साहेब के सपने को पूरा करने का काम किया है। रोशन लाल ऋषि तथा दविंदर चहल ने कहा की पिछड़े समाज के सभी बच्चों को दिल्ली में बजीफा मिलता है। ” जय भीम मुख्य मंत्री प्रतिभा विकास योजना” के अधीन गरीब तथा अनुसूचित समाज के बच्चों को मुफ्त में कोचिंग दी जाती है। (NEET, JEE, govt Exam Etc.)। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अरविंद केजरीवाल जी ने है परिवार को बिजली की गारंटी के साथ साथ मुफ्त तथा बाडिया इलाज मुहिया करवाने की गारंटी दी है तथा आने वाले समय में आपको और भी गारंटी दी जायेंगी। जो दूसरी पार्टियां वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं उनको बताना चाहते हैं की जब पंजाब सरकार में बैठे मंत्रियों ने SC समाज तथा गरीब बच्चों का वजीफा खाया तब आम आदमी पार्टी ने पूरे पंजाब में SC समाज के लिए लड़ाई लड़ी, पार्टी के वॉलंटियर्स भूख हड़ताल तथा नेता मरण व्रत पर बैठे और पंजाब सरकार को आम आदमी पार्टी ने SC समाज के बच्चों का वजीफे की घोषणा करने के लिए मजबूर कर दिया, पर ये लड़ाई अभी भी जारी है। इस मौके पर विशेष तौर पर पंजाब महिला प्रधान राजविंदर कौर, जिला सेक्रेटरी सुभाष शर्मा और हरचरण सिंह संधू उप प्रधान ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ में कमल कटनिया, शांति सरुप मौजूद थे।

Only Arvind Kejriwal can fulfill Babasaheb ji's dream

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *