फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी और पंजाब के मंत्री परगट सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा के साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं। कैप्टन के कहने पर ही धान खरीद की तारीख केंद्र सरकार ने आगे बढ़ाई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कैप्टन ने अमित शाह से मुलाकात कर धान की खरीद जानबूझकर देरी से करने का फैसला करवाया। जिससे पंजाब के किसानों की हालत खराब की जा सके। धान की खरीद के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक अक्तूबर का दिन तय होता है। इसी वजह से पंजाब की मंडियों में फसल पहुंचनी शुरू हो गई है।
अब अचानक एक दिन पहले केंद्र सरकार ने तारीख 11 अक्तूबर कर दी। मंडियों में धान की आमद शुरू हो चुकी है और पंजाब सरकार ने मंडियों में 11 दिन का बंदोबस्त नहीं किया हुआ है। इसकी वजह से धान बारिश में भीगने लगा है। किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। किसानों ने आगे आलू समेत अन्य फसल लगानी है, वो इसे खेत में नहीं रख सकते।
पंजाब सरकार के पास भी मार्कफेड और दूसरी एजेंसियां हैं पर ज्यादा खरीद केंद्र सरकार करती है। परगट सिंह ने साफ कहा कि कैप्टन और अमित शाह की मुलाकात थोड़े दिन पहले हुई है। उसी के बाद अचानक धान की खरीद 11 दिन देरी से कर दी गई है, इसका सीधा मतलब है कि कैप्टन किसानों के साथ धोखा कर रहे हैं। Navjot Singh Sidhu’s close aide and Punjab minister Pargat Singh targeted former Chief Minister Captain Amarinder Singh