FRONTLINE NEWS CHANNEL

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान आश्रम रयिया शाखा अमृतसर में किया गया विशाल आयुर्वेद कैंप का आयोजन

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) दिव्य ज्याति जाग्रति संस्थान द्वारा संचालित श्री आशुतोष महाराज चिकित्सा कन्द्र के तत्वधान में माता जमना दवी मंदिर , दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान , सत्संग आश्रम रईया, अमृतसर में विशाल आयुर्वेदिक कैम्प का आयाजन किया गया। जिसम॑ मुख्य महमान क रूप में सरदार मंजीत सिंह मन्ना ( पूर्व विधायक ) , अमित शर्मा ( प्रधान नगर पंचायत रख्या) कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस कैम्प में शहर के गणमान्य जिनमें रोबिन मान ( काउंसलर ) , राम लुभानिआ ( काउंसलर ) , राजिंदर बिट्रा ( काउंसलर ) , जसबीर सिंह फौजी ( काउंसलर ) संजीव भंडारी (समाज सेवक) , रजिंदर धीर जी ( स्टेट मंबर भाजपा ) , एडवोकेट रणजीन सिंह राणा ( जिला लीगल सेल भाजपा) , जतिंदर धीर (समाज सेवक), बलजीत सिंह (समाज सवक), बलविंदर सिंह चीमा (अकाली नेता ), हरजीत सिंह (अकाली नेता )। इस अवसर पर डा परमिन्दर मोदगिल न बताया कि कोविड 19 के प्रकाप पूरी मानव जाति पीडित है। शरीर की रागप्रतिराधक क्षमता को बढ़ाना एवं स्वास्थ व्यक्ति की स्वास्थ्य की रक्षा करने में आयर्वेद आयवेदिक चिकित्सा पद्धित अपना महत्वपूर्ण यागदान निभा रहा है। हम सभी जानते हैं कि रोग की राकथाम इलाज से बेहतर है। आयुर्वेदिक चिकित्सा का उदश्य शरीर स राग व राग का उत्पन्न करन वाल कारणों का नाश करना है जिससे राग का जड़ से इलाज के साथ साथ भविष्य म॑ भी राग से पीड़ित हाने की सम्भावना को समाप्त करना है। कैंप के दौरान मरीजों को कोरोना से बचाव क लिए प्रयोग म॑ लाई जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया एवं कोरोना को लेकर अब और ज्यादा गंभीरता बरतन की जरूरत है क्योंकि यह खत्म नहीं हुआ बल्कि पिछले साल की अपेक्षा अधिक खतरनाक रूप में फैल रहा है। उन्हांने कहा कि शारीरिक दूरी और मास्क जैसी सावधानियों के साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का बढ़ान वाली जड़ी बूटियों स तैयार आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन करना भी इस बीमारी से बचाव के लिए लाभदायक हा सकता है। इस अवसर पर श्री आशुतोष महाराज चिकित्सा केन्द्र नुरमहल के अनुभवी वैद्यों डा. परमिन्दर मादगिल डा, जय प्रकाश वैद्य सालाक्या भारती डॉ जसप्रीत ने रोगियों की जांच की । इसक अतिरिक्त कैम्प में शूगर और खून आदि की जाँच की गई | इस दौरान शूगर , हाई ब्लड प्रेशर , बवासीर , भगदर एवं जाड़ां क दर्द आदि रोगों की औषधि प्रदान की गयी। कैंप में 300 के करीब मरीजों ने जांच करवाई |

इस कैम्प में विशेष रूप में की स्वामी रणजीतानन्द जी , स्वामी गुरशरणानंद जी ,एवं ब्रांच प्रमुख साध्वी संदीप भारती जी ने आय हुए मेहमाना, डॉक्टर टीम और मरीजों का धन्यवाद किया । Huge Ayurveda Camp organized at Divya Jyoti Jagrati Sansthan Ashram Raiya Branch Amritsar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *