FRONTLINE NEWS CHANNEL

रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऑस्टिन इंस्टीट्यूट्स ने पौधा-रोपण के साथ-साथ पक्षियों को दिए नए घर

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऑस्टिन इंस्टीट्यूट्स जालंधर की प्रधान दीक्षा थापर की अध्यक्षता में सभी क्लब के सदस्यों ने मिल्कर प्रताप बाग पार्क में पौधा-रोपण किया l क्लब की सलाहकार और 2022 -23 के लिए RID 3070 की डीआरआर चुनी गई रोटरेक्टर दीपिका शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाते हुए प्रोजेक्ट को बहुत ही उत्साह-पूर्वक पुरा किया l इसी के जोनल रोटरेक्टर चेयर जालंधर, क्लब इंचार्ज और ऑस्टिन इंस्टीच्यूटस के डायरेक्टर रोटेरियन अजीत पाल सिंह नाफरे ने पक्षियों के लिए बहुत सारे घोंसले पेड़ों पर बांधे ताकि पक्षियों को भी घर मिल सके l🏡
इस मौके पर प्रताप भाग पार्क के प्रधान राजेंद्र गुप्ता ने कहा की रोटरी क्लब ऑफ ऑस्टिन इंस्टीट्यूट समाज सेवा में महानवपूर्ण रोल निभा रहा है l
इस मौके पर क्लब सचिव आयुषी, लवप्रीत, होशिमा, गुंजन, हरमन, कोमल, हीना, कहकशा, रजनी, कमलप्रीत, राजविंदर और सिमरन आदि ने भी पौध रोपन में साथ निभाया l
अंत मे प्रताप बाग की कमेटी के सदस्य मिस्टर कोहली और अन्य ने ऑस्टिन क्लब के सभी सदस्यों और ऑस्टिन टीम का आभार व्यक्त किया।
Rotarect Club of Austin Institutes planted trees as well as gave new homes to birds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *