FRONTLINE NEWS CHANNEL

डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने किडनी और कैंसर के 11 मरीजों के इलाज के लिए 33 लाख 25 हजार रुपये भेजे

 फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने किडनी और कैंसर के 11 मरीजों के इलाज के लिए 33 लाख 25 हजार रुपये भेजे.
      फाउंडेशन सदस्य मंजीत बाली ने बताया कि अशोक कुमार पुत्र परमजीत कुमार, सुरजीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह, मोहन लाल पुत्र बूटा राम, माया पत्नी सुभाष, चमन लाल पुत्र उजागर दास, सुरजीत पुत्र जिगर सभी जालंधर जिले के निवासी, किरण बाला पत्नी राजिंदर सिंह निवासी जिला रूपनगर दिनेश कुमार पुत्र दर्शन सिंह निवासी जिला होशियारपुर ये सभी मरीज किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं.संजीत कौर पुत्री परमजीत कुमार निवासी जिला होशियारपुर, सुरिंदर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी जिला होशियारपुर. कैंसर। बाली ने बताया कि इन मरीजों में से 8 मरीज किडनी और 3 मरीज कैंसर से पीड़ित थे. अंबेडकर फाउंडेशन ने उनके इलाज के लिए आर्थिक सहायता के लिए भारत सरकार को आवेदन दिया था। अंबेडकर फाउंडेशन नई दिल्ली भारत सरकार की ओर से 11 मरीजों के इलाज के लिए 33 लाख 25 हजार रुपये की राशि विभिन्न संबंधित अस्पतालों में भेजी गई है. बाली ने यह भी कहा कि डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन द्वारा इलाज के लिए स्वीकृत राशि के पत्र मरीजों को भेजे जा चुके हैं। डॉ। पंजाब से अंबेडकर फाउंडेशन के इकलौते सदस्य मंजीत बाली ने मरीजों के इलाज के लिए समय पर पैसे देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री थावर चंद गहलोत को धन्यवाद दिया. उनका इलाज समय पर कराएं। इस अवसर पर मनजीत बाली ने यह भी कहा कि पार्टी आलाकमान और मेरे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार खटीक और विशेष रूप से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार ने उन पर अपना विश्वास व्यक्त किया है। दूसरी बार। अंबेडकर फाउंडेशन के सदस्य नियुक्त। बाली ने कहा कि डॉ. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अम्बेडकर फाउंडेशन के तहत जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाएं जरूरतमंद लोगों के हित के लिए समय-समय पर प्रयासरत रहती हैं।
Dr. Ambedkar Foundation sent 33 lakh 25 thousand rupees for the treatment of 11 patients of kidney and cancer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *