आज विपक्ष के नेता चीमा के आवास पर पहुंचे वालंटियरों ने कहा कि जब पार्टी के पास भगवंत मान जैसा सशक्त उम्मीदवार मौजूद है तो हम दूसरी पार्टियों में मुख्यमंत्री क्यों खोज रहे हैं। यही गलती हमने 2017 में भी की थी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री के रूप में अच्छे उम्मीदवार हो सकते हैं लेकिन 2022 के चुनाव में पंजाब में मुख्यमंत्री लोग भगवंत को ही देखना चाहते हैं। पार्टी के एक सीनियर विधायक ने भी लगभग इसी तरह की राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि भगवंत पार्टी में ही बहुत को नाराज करके बैठे हैं लेकिन उनके बिना भी बात नहीं बनेगी।
दूसरी ओर, भगवंत मान के विरोधी नेताओं का कहना है कि बेशक लोगों में सक्रिय हों लेकिन उनमें असुरक्षा की भावना भी बहुत ज्यादा है। वह किसी भी ऐसे व्यक्ति को पार्टी में आने देना नहीं चाहते जिससे उनको खतरा हो। इन नेताओं का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव से पूर्व मनप्रीत सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू , परगट सिंह जैसे नेताओं के साथ पार्टी लीडरशिप की बात चली लेकिन भगवंत मान के कारण कोई पार्टी में नहीं आ सका।
People came out in favor of Bhagwant Mann in Aam Aadmi Party