FRONTLINE NEWS CHANNEL

सीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान करने को लेकर आम आदमी पार्टी में भी उठने लगी मान के हक में आवाजें

फ्रंट लाइन (ब्यूरो) पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) में 2017 के विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी ‘सीएम फेस’ यानि मुख्‍यमंत्री पद के दावेदार को लेकर घमासान छिड़ता दिख रहा है। आप (AAP) को पंजाब में सीएम फेस (CM Face) के लिए किसी बड़े चेहरे की तलाश है और इसको लेकर कई नाम चर्चा में हैं।
आम आदमी पार्टी में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान करने को लेकर भगवंत मान के पक्ष में आवाजें उठने लगी हैं। इसके साथ ही साफ संकेत मिल रहे हैं कि निकट भविष्‍य में मुख्यमंत्री पद को लेकर पार्टी में बगावती सुरें तेज हो सकती हैं। दरअसल पार्टी हाई कमान भगवंत मान को पार्टी का उम्मीदवार घोषित नहीं करना चाहती और किसी और पार्टी या सामाजिक संगठन से बड़े चेहरे की तलाश में है। दूसरी ओर, पंजाब आप के एक बड़े धड़े का कहना है कि पिछले सात सालों से पार्टी में सबसे सक्रिय रहने वाले भगवंत मान को दरकिनार किया जा रहा है।
भगवंत मान से जुड़़े पार्टी के वालंटियर उनको दरकिनार किए जाने से  नाराज हैं। आज राज्य के विभिन्न से पैदल यात्रा निकालते हुए पार्टी के वालंटियर विपक्ष के नेता आवास पर चंडीगढ़ में पहुंचे। यह पार्टी का अधिकारिक दफ्तर भी है। उन्होंने विपक्ष के नेता हरपाल चीमा को ज्ञापन भी दिया जिसमें उनसे मांग की गई कि वह पार्टी हाई कमान से भगवंत मान को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाने के लिए दबाव बनाएं।पिछले कई दिनों से पंजाब के विभिन्न हिस्सों में भगवंत मान को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार ऐलान किए जाने की आवाजें उठ रही हैं, दूसरी ओर कहा जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ऐसा नहीं चाहता। इसीलिए मान ने पिछले कई दिनों से राज्य में राजनीतिक गतिविधियों को कम कर दिया है। हालांकि उनके एक निकटवर्ती सूत्र का कहना है कि मान ने अपनी गतिविधियां कम नहीं की हैं वह लोकसभा की एक कमेटी के सदस्य हैं जो इन दिनों टूर पर थी जिस कारण वह उसमें व्यस्त थे।
आज विपक्ष के नेता चीमा के आवास पर पहुंचे वालंटियरों ने कहा कि जब पार्टी के पास भगवंत मान जैसा सशक्त उम्मीदवार मौजूद है तो हम दूसरी पार्टियों में मुख्यमंत्री क्यों खोज रहे हैं। यही गलती हमने 2017 में भी की थी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री के रूप में अच्छे उम्मीदवार हो सकते हैं लेकिन 2022 के चुनाव में पंजाब में मुख्यमंत्री लोग भगवंत को ही देखना चाहते हैं। पार्टी के एक सीनियर विधायक ने भी लगभग इसी तरह की राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि भगवंत पार्टी में ही बहुत को नाराज करके बैठे हैं लेकिन उनके बिना भी बात नहीं बनेगी।
दूसरी ओर, भगवंत मान के विरोधी नेताओं का कहना है कि बेशक लोगों में सक्रिय हों लेकिन उनमें असुरक्षा की भावना भी बहुत ज्यादा है। वह किसी भी ऐसे व्यक्ति को पार्टी में आने देना नहीं चाहते जिससे उनको खतरा हो। इन नेताओं का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव से पूर्व मनप्रीत सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू , परगट सिंह जैसे नेताओं के साथ पार्टी लीडरशिप की बात चली लेकिन भगवंत मान के कारण कोई पार्टी में नहीं आ सका।
People came out in favor of Bhagwant Mann in Aam Aadmi Party

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *