FRONTLINE NEWS CHANNEL

 आदमी पार्टी के परिवार में आज एक बड़ी शख्सियत की शमुलियत हुई

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) जिला कपूरथला से आज सेवामुक्त एडिशनल सेशन जज तथा साथायी लोक अदालत कपूरथला के चेयरमैन रह चुके पी सी एस मंजू राणा आज पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर विधान सभा में विरोधी नेता हरपाल सिंह चीमा विशेष तौर पर हल्का कपूरथला पहुंचे और उन्होंने मैडम मंजू राणा का पार्टी में स्वागत किया। मैडम मंजू राणा का ज्यूडिशियल सफर काफी संघर्ष पूर्ण रहा तथा आपने सच की लड़ाई के लिए कई बड़ी कड़े हुक्म भी जारी किए। मैडम मंजू राणा ने सथायी लोक अदालत में चेयरपर्सन के तौर पर भिकाफी चर्चित हुक्म जारी किए। आम आदमी पार्टी का पाला पकड़ने के मौके पर मैडम मंजू राणा ने ये संदेश दिया की पंजाब को सही दिशा आम आदमी पार्टी ही दे सकती है और पंजाब को सुधारने के लिए हमें आम आदमी पार्टी का साथ देना चाहिए।इस मौके पर विरोधी दल के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मंजू राणा जैसी शख्सियत का पार्टी में आना ये बात सपष्ट करता है की कपूरथला के लोग गुरजीत राणा से कितने परेशान हैं और लोगों को उनके हक दिलाने के लिए मैडम मंजू राणा जैसी शख्सियत की खास जरूरत है। इस अवसर पर जिला प्रधान गुरपाल सिंह इंडियन ने कहा कि मैडम मंजू राणा की पार्टी में शमुलियत हमारी पार्टी के हर वर्ग को एक बड़ा हुंगारा देगी और मैडम मंजू राणा पंजाब के लोगों में एक नई उम्मीद तथा जागृति देंगे,इस अवसर पर स्टेज सकतर की सेवा शायर कवर इकबाल सिंह ने निभाई। इस अवसर पर पंजाब महिला विंग प्रधान राजविंदर कौर विशेष तौर पर पहुंची, जिला कैशियर हरजिंदर सिंह विर्क, जिला सोशल मीडिया इंचार्ज ललित, रीत जैन,हल्का इंचार्ज सुल्तानपुर लोधी सज्जन सिंह चीमा, ट्रेड विंग सूबा ज्वाइंट सेक्रेटरी सरबजीत सिंह लुबाना,हल्का भूलाथ से रंजित सिंह राणा, हल्का कपूरथला से गुरशरण सिंह कपूर, महिला विंग जिला प्रधान रमन जैन, जिला उप प्रधान रुपिंदर कौर होठी, जिला सकतर बलविंदर कौर, बलॉक प्रधान मनिंदर सिंह, प्यारा सिंह,जगजीत सिंह बिट्टू ,रिटियर्ड डी एस पी करनैल सिंह, बलविंदर मसीह , अवतार सिंह थिंद, जिला इवेंट प्रधान कुलविंद्र सिंह चहल, गुरमीत सिंह पन्नू,ब्लॉक प्रधान राजिंदर सिंह हैप्पी, सुनील चौहान,लखबीर सिंह,कुलविंद्र सिंह मुल्तानी,संदीप कांत, जिला यूथ विंग सकतर करणवीर दीक्षित, अनुप्रिया,प्रकाश शर्मा भी शामिल थे। Today a big personality was introduced in the family of Aadmi Party

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *