FRONTLINE NEWS CHANNEL

जालंधर में स्थिति हुई तनावपूर्ण, बीजेपी नेताओं की बैठक का विरोध करने पहुंचे किसान

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) आज जालंधर के सर्किट हाउस में भाजपा की प्रदेश स्तरीय मीटिंग के दौरान पूरी तरह से सख्ती बरती जा रही है। इस मीटिंग में भाजपा के प्रदेश प्रधान अश्विनी शर्मा भी ख़ास तौर पर पहुंचे है। किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां पर मीटिंग की सूचना मिलते ही बड़ी तादाद में किसान जत्थेबंदियां पहुंच चुकी है। उनकी तरफ से शांतिपूर्वक रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान स्काई लार्क चौंक और नामदेव चौंक पूर्ण रूप से बंद कर दिया है।बीजेपी की बैठक को देखते हुए सर्किट हॉउस रोड भी पूरी तरह ब्लॉक कर दी गई है। इस दौरान पुलिस ने बैरिगटेस भी लगाए थे, जिसे किसान तोड़ने का प्रयास कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की सख्ती के बीच किसानों और सुरक्षाबलों में धक्का-मुक्की भी की गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते दिन संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से बयान दिया गया था कि पंजाब में वह सिर्फ बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। बाकी पार्टियों का विरोश नहीं किया जाएगा।kisaan The situation in Jalandhar became tense, farmers reached to protest the meeting of BJP leaders

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *