फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) जालंधर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि यातायात की समस्या से निपटने के लिए अंडरपास के प्रस्ताव पर डीपीआर तैयार कर ली गई है। नए बनने वाले दकोहा अंडरपास के लिए बोली 31 अगस्त 2021 को खुलने जा रही है। एन.एच.ए.आई. की तरफ से पिछले महीने ही इस प्रोजैक्ट के लिए टैंडर जारी कर दिए गए थे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सबसे व्यस्त दकोहा रेलवे प्वाईंट पर यातायात की समस्या को कम करने के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से पहले अंडरपास बनाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसके बाद नैशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया की तरफ से एक डीपीआर तैयार की गई। उन्होंने कहा कि इस अंडरपास पर करीब 14 करोड़ रुपए खर्च होगा और इसकी ऊंचाई भी पांच मीटर होगी। यह प्राजैक्ट एक साल में पूरा कर लिया जाएगा, इससे आम जनता को अमृतसर -दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रैफिक की समस्याओं से निजात मिलेगी। bids-for-dakoha-underpass-will-open-on-31st