FRONTLINE NEWS CHANNEL

JalandharOtherSocial

प्रसिद्ध समाजसेवक गुरजीत सिंह वालिया ने पीएपी पुलिस लाइन में लगाए 100 से अधिक पौधे

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) प्रसिद्ध समाजसेवक एवं वालिया चैरीटेबल सोसाइटी के चेयरमैन गुरजीत सिंह वालिया ने सावन के महीने में पौधारोपण एवं हरियाली को लेकर जो अभियान चलाया है उस अभियान के महत्वपूर्ण चरण के तहत आज गुरजीत सिंह वालिया पीएपी पुलिस लाइन पहुंचे। प्रसिद्ध समाजसेवक गुरजीत सिंह वालिया और उनकी टीम ने 100 से अधिक पौधे लगाए। इन पौधों में फलों और फूलों के पौधे शामिल है। इस मौके पर गुरजीत सिंह वालिया ने कहा कि आज हमें हरियाली की जरूरत है क्योंकि हरियाली शहर को चार चांद लगाती है। उन्होंने कहा कि 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस है और यह दिवस हमें इस बात क संदेश भी देता है कि हमें प्रकृति को पौधारोपण से बचाना है। उन्होंने कहा कि कई बार लगाए गए पौधों की देखभाल नहीं हो पाती है और वे सूख जाते हैं इसलिए पौधारोपण के साथ-साथ पौधापोषण की योजना पर गंभीरता से जुटने की जरूरत है। जंगलों को संरक्षित करने की जरूरत है। विकास के जो तौर-तरीके हमने अपना लिए हैं, उन पर पुनर्विचार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग के खतरे हमारे सामने हैं। विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक संकट, आपदाएं और बीमारियां इसका संकेत हैं। हमें पौधारोपण की गति बढ़ानी होगी ताकि पृथ्वी संरक्षित रह सके। वालिया ने कहा कि उन्हें यह देखकर बड़ी खुशी हुई कि हमारे जवान अलग-अलग खेलों के माध्यम से खुद को फिट रखते हैं। गुरजीत सिंह वालिया ने बताया कि एसपी ट्रैफिक इंचार्ज गगनेश शर्मा ने भी इस अवसर पर उपस्थित होना था लेकिन आवश्यक कार्य के कारण उन्हें कहीं और जाना पड़ा। इसलिए उन्होंने इंस्पेक्टर गुरइकबाल सिंह को पौधारोपण अभियान का हिस्सा बनने का निर्देश दिया। इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह, निर्मलजीत सिंह, बास्केटबाल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, सुक्खा बाउंसर व रोबिन लाहौरिया समेत भारी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे।
Gurjit Singh Walia planted saplings in PAP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *