जालंधर 25 जुलाई—- (रमेश कुमार) आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष राजविंदर कौर और जिला जालंधर शहरी के प्रधान ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी ने रविवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस के शासनकाल दौरान कानून व्यवस्था इतनी खराब हो गई है कि अपराधी अब निडर होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
‘आप’ के जिला प्रधान सुरिंदर सिंह सोढी आईजी (सेवानिवृत) और राजविंदर कौर ने कहा कि जालंधर में कांग्रेस विधायक के कार्यालय में गोली चलना इस बात का सबूत है कि कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है। उन्होने कहा कि पिछले एक सप्ताह दौरान गोली चलने की दो घटनाएं हो चुकी है जिसमें एक करियाना दुकानदार की मौत हो चुकी है। शनिवार को लुटेरे बिना किसी डर के मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक से लाखों रूपये की नकदी और सोना लूट कर ले गए और पुलिस हाथ मलती रह गई। कांग्रेस विधायक के दफ्तर में विधायक की मौजूदगी में ही दो गुटों में अपसी झगड़े के चलते गोली चला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
आप नेताओं ने पुलिस आयुक्त से मांग की है कि जिले में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को तुरंत ठीक काबू किया जाए।
The law and order situation of Jalandhar deteriorated under the Congress rule