FRONTLINE NEWS CHANNEL

गायक अजमेर हीर का सूफी गीत माहीया तेरी खैर होवे हुआ रिलीज

फगवाड़ा 24 जुलाई (रमेश कुमार) नवोदित गायक अजमेर हीर का सूफियाना गीत माहीया तेरी खैर होवे को आज पंजाब के प्रसिद्ध गायकों फिरोज खान, मास्टर सलीम व सत्ती खोखेवालिया ने रिलीज किया। इस दौरान प्रमोटर जस्सी बंगा यू.एस.ए. ने बताया कि इस सूफियाना गीत के बोल इन्द्रजीत सिंह घुम्मण ने लिखे हैं जबकि दविन्द्र जे.डी. ने मुधर संगीत से संवारा है। गीत का वीडियो फिल्मांकन दि ब्रेव आर्टस द्वारा पंजाब की सुन्दर लोकेशनों पर किया गया है। उन्होंने बताया कि एस.के. प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार किये इस गीत को यू-ट्यूब पर श्रोताओं का भारी समर्थन मिल रहा है। गीत को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायकों की ओर से भी सराहा गया है। इस अवसर पर कुलदीप सिंह व चरनजीत खैडिय़ा आदि भी उपस्थित थे। Sufiana Song Released of ajmer heer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *