FRONTLINE NEWS CHANNEL

भाजपा नेता किसानों के ज़ख्मों पर दवा लगाने की बजाए नमक छिड़क रही हैं….आप

  फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) आम आदमी पार्टी जालंधर की तरफ से डी सी दफ्तर के सामने पुड्डा कॉम्प्लेक्स में भाजपा की मंत्री मीनाक्षी लेखी के द्वारा किसानों के प्रति इस्तेमाल किए गए अपशब्दों के विरोध में पुतला फूंक मुजाहरा किया गया….आप। आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता पंजाब के ज्वाइंट सेक्रेटरी हरमिंदर बक्शी, जिला प्रधान ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी और देहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार ने कहा कि भाजपा की नेता मीनाक्षी लेखी के द्वारा गलत शब्दावली का इस्तेमाल करने के विरोध में आम आदमी पार्टी भाजपा की सरकार से मीनाक्षी लेखी के इस्तीफे की मांग करती है। इस मौके पर नेताओं ने अपने भाषण में कहा की ये कोई पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी भाजपा के नेताओं ने गलत भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इस बार आम आदमी पार्टी भाजपा के नेताओं को मुआफ़ ना करते हुए जब तक इनके इस्तीफे नही लिए जाते तब तक धरना प्रदर्शन करती रहेगी। बक्शी और सोढी ने कहा की किसान पिछले आठ महीनों से धरने दे रहे है तथा धरने के दौरान सैंकड़ों की तादात में किसान शहीदियां दे चुके हैं तथा पूरी सर्दी और गर्मी सहन करते हुए धरने का मोर्चा संभालते हुए आपने परिवार और बच्चों को साथ ले कर धरने में बैठे हुए हैं। पर भाजपा इन किसानों के ज़ख्मों पर दवा लगाने की बजाए नमक छिड़क रही है। इस मौके पर सीनियर नेता दर्शन लाल भगत, सीनियर नेता डॉक्टर शिव दयाल माली, सीनियर नेता डॉक्टर संजीव शर्मा, उप प्रधान हरचरण सिंह संधू, जिला सेक्रेटरी सुभाष शर्मा, अमृतपाल,लक्की रंधावा जिला यूथ प्रधान,रत्न सिंह ककड़कलां, इंद्रवंश चड्डा, रिक्की मनोचा,मुख्तियार सिंह,सुरिंदर सिंह, जीत लाल भट्टी, जिला महिला प्रधान सीमा वडाला,गुरप्रीत कौर, मनिंदर कौर पाबला ब्लॉक प्रधान,परवीन, हरजीत कौर,नितिन हांडा, वरुण सज्जन, बलबीर सिंह, संजीव भगत सोशल मीडिया,अजय भगत,चन्नी पूरेवाल,, कार्तिक सहोता, तरणदीप सन्नी मीडिया प्रभारी और राजीव आनंद ब्लॉक प्रधान शामिल हुए।
Aam Aadmi Party burnt effigy of BJP leader Meenakshi Lekhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *