FRONTLINE NEWS CHANNEL

CongressJalandharPoliticsPunjab

कांग्रेस ज्वाइन करने की राह पर प्रसिद्ध समाजसेवक गुरजीत सिंह वालिया, नवजोत सिद्धू को बुके देकर प्रधान बनने की दी मुबारकबाद

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) प्रसिद्ध समाजसेवक एवं वालिया चैरीटेबल सोसाइटी के चेयरमैन गुरजीत सिंह वालिया ने आज अमृतसर में पंजाब प्रदेश कांग्रेस के नए प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात करके उन्हें अध्यक्ष बनने की मुबारकबाद दी। गुरजीत सिंह वालिया ने नवजोत सिद्धू को बुके सौंपा जिसे सिद्धू ने सहर्ष स्वीकार किया। यह मुलाकात सिद्धू के होली सिटी स्थित निवास स्थान पर हुई। इस मुलाकात के बारे में गुरजीत सिंह वालिया ने बताया कि वह खुद कांग्रेसी विचारधारा के समर्थक हैं और कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे। वालिया ने कहा कि नवजोत सिद्धू के प्रधान बनने से यह बात तो निश्चित हो गई है कि पंजाब में कांग्रेस सरकार दोबारा बनेगी। गुरजीत सिंह वालिया ने कहा कि वह खुद बहुत जल्द कांग्रेस ज्वाइन करेंगे और बहुत जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा अपने समर्थकों तक पहुंचा दी जाएगी। वालिया ने बताया कि आज जब वह सिद्धू के आवास पर पहुंचे तो वहां नवजोत सिद्धू के समर्थन में माझा, मालवा और दोआबा हर क्षेत्र से विधायक आए हुए थे और सभी की उपस्थिति ने यह प्रमाणित कर दिया कि नवजोत सिद्धू सबके प्रिय हैं। यही लोकप्रियता सिद्धू की रहनुनमाई में कांग्रेस को बुलंदियों पर ले जाएगी। Best wishes from gurjit Singh Walia to Navjot Singh Sidhu for joining to congress party

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *