जरूरतमंद व गरीब के घर में राशन पहुंचाना सबसे बड़ा पुण्य : गुरजीत सिंह वालिया
निष्काम बाला जी सेवा समिति द्वारा मासिक राशन वितरण समारोह माई गंगा गिरी योगी आश्रम, प्राचीन शिव मंदिर अड्डा होशियारपुर में आयोजित किया गया। इस दौरान गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान निष्काम बाला जी सेवा समिति की तरफ से प्रसिद्ध समाजसेवक एवं वालिया चैरीटेबल सोसाइटी के चेयरमैन गुरजीत सिंह वालिया को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया। इस दौरान गुरजीत सिंह वालिया को सम्मानित भी किया गया। अपने संबोधन के दौरान गुरजीत सिंह वालिया ने कहा कि किसी भी जरूरतमंद व गरीब के घर में राशन पहुंचाना सबसे बड़ा पुण्य है। वे निष्काम बाला जी सेवा समिति को इस कार्य के लिए बधाई देते हैं और अन्य संगठनों से अपील करते हैं कि समिति की तरह जरूरतमंदों की मदद अवश्य करें। गुरजीत सिंह वालिया ने कहा कि उनकी वालिया चैरीटेबल सोसाइटी भी जरूरतमंद लोगों की मदद करती है क्योंकि समाजसेवा उनके जीवन का उद्देश्य बन चुका है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वह अपनी टीम के साथ जुटे हुए हैं। इस अवसर पर प्रधान मीना शर्मा, सुमित कालिया, राजन सोनी, हरीश शर्मा, वरिंदर शर्मा, उमेश राजपूत, तजिंदर टंडन, सोनिया, अक्षय,ज्योति, संजीव खोसला, सुक्खा बाऊंसर व रोबिन लाहौरिया आदि उपस्थित थे।
Monthly Ration Distribution Ceremony by Bala Ji Seva Samiti