फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने रोटरी क्लब ऑफ़ जालंधर द्वारा होटल बेस्ट वेस्टर्न में आयोजित “आशीर्वाद” मीटिंग में उपस्थित रोटरी क्लब के सदस्यों को सम्बोधित किया। मुख्य अतिथि व मुख्य प्रवक्ता के रूप में पहुंची श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्यासाध्वी रूपेश्वरी भारती जी ने इस मौके पर बताया कि प्रकृति का जरा जरा विविधता की ओर इशारा करता है कहीं आकाश छूते पहाड़ हो तो कहीं समतल मैदान कहीं रेगिस्तान है तो सही हरी-भरी उपजाऊ भूमि एक बगीचे को देखें तो हम पाएंगे वृक्षों की पत्तियां भिन्न भिन्न प्रकार की हैं , वृक्षों पर फूल विभिन्न रंगों के खेलते हैं पशु एवं पक्षियों में विभिन्नता पाई जाती है, यदि हम मानव जाति की बात करें तो यहां भी हर स्तर पर विविधता देखने को मिलती है हर व्यक्ति का अलग रंग अलग भाषा अलग रूप। उदाहरण के लिए व्यवहारिक दृष्टिकोण से भी देखा जाए तो डॉक्टर भी सिर्फ एक ही औजार से ऑपरेशन नहीं कर देता उसे अपने विभिन्न उपकरणों का प्रयोग बारी-बारी से करना पड़ता है कहने का भाव कि जब विविधता संगठित होकर एक साथ चलती है तब भी सफलता कदम चूमती है।ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में बनी बैरियर रीफ संगठन की शक्ति का जीवंत उदाहरण है और दुनिया की सबसे बड़ी एकल संरचना है जो जीवित जीवों द्वारा बनाई गई है। इस रीफ संरचना को अरबों छोटे जीवों द्वारा निर्मित और निर्मित किया जाता है, जिन्हें जाना जाता है , यह जीवन की एक विस्तृत विविधता का समर्थन करता है और एक के रूप में चुना गया था । ऐसे एक नहीं अनेकों उदाहरण है जो हमें संगठन की शक्ति का अहसास करवाते हैं, केवल कथा कहानियां ही संगठन की शक्ति को प्रदर्शित नहीं करते यदि हम इतिहास के पन्नों को पलट कर देखें तो वहां भी हम इसी सत्य की झांकी पाएंगे। साध्वी जी ने बताया कि हमारे गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी ने भी सदैव मानव जाति को यही प्रेरणा और संदेश दिया है कि हम सब अपने अपने अहम को, स्वार्थ को, कामनाओं और इच्छाओं को दर -किनार करते हुए अपने जीवन के महान लक्ष्य एवं समाज के कल्याण के लिए संगठित होकर एक साथ दृढ़ कदमों से आगे बढ़ते रहें। इस अवसर पर Abhishek Chaudhary, President ने कहा जो विचार साध्वी जी ने दिये हैं इन विचारों की समाज को उसी प्रकार जरुरत है जिस प्रकार जीवित रहने के लिये सांसों की, इसके अलावा क्लब की और से इस मौके पर जतिंदर जैसवाल Secretary, बर्जेश सिंघल जी, सुरेंद्र सेठ जी , पवन गुप्ता जी, प्रभपाल पन्नू जी, हरप्रीत कौर Project Director! Divya Jyoti jagrati Sansthan addressed rotary club Jalandhar members