FRONTLINE NEWS CHANNEL

CongressHimachalNarender modiNationalPolitics

हिमाचल के छह बार मुख्‍यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के निधन पर राजकीय शोक घोषित, पीएम मोदी ने भी जताया दुख

फ्रंट लाइन (हिमाचल) हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्‍यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का आज सुबह 3:40 बजे आइजीएमसी शिमला में निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार थे। दो बार कोरोना संक्रमण को मात देने के बाद भी लगातार अस्‍पताल में उपचाराधीन थे व दो दिन से वेंटीलेटर पर थे। वीरभद्र सिंह ने आईजीएमसी अस्‍पताल शिमला में अंतिम सांस ली। पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत कोरोना से ठीक होने के बाद और बिगड़ी थी और उपचार के लिए आइजीएमसी में भर्ती करवाया गया था।हाल ही में वह 87 वर्ष के हुए थे। पूर्व मुख्‍यमंत्री के पार्थिव शरीर को उनके निजी आवास होलीलाज लाया गया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्‍य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर जिला मंडी में आज सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।कांग्रेस सहित भारतीय जनता पार्टी ने भी दस जुलाई तक अपने सभी कार्यक्रम स्‍थगित कर दिए हैं। महामंत्री त्रिलोक जम्‍वाल ने कहा पार्टी की कोई भी बैठक दस जुलाई तक आयोजित नहीं की जाएगी।
पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने टवीट कर लिखा कि वीरभद्र सिंह ने अपने अपनेे राजनीतिक सफर में अनुभव से हिमाचल प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई है। उनके निधन से दुख हुआ है, भगवान दिवंगत आत्‍मा को शांति प्रदान करे।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक जताया है। अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि वीरभद्र सिंह के निधन का दुखद समाचार मिला, ईश्‍वर दिवंगत आत्‍मा को शांति प्रदान करे। उनके परिवार के सदस्‍यों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्‍यकत की। Ex cm of Himachal pardesh Virbhadra Singh is no more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *