FRONTLINE NEWS CHANNEL

समाजसेवक गुरजीत वालिया का शानदार प्रयास, अब कभी भूखा नहीं सोएगा दिव्यांग पति-पत्नी का परिवार

जालंधर : (रमेश कुमार) प्रसिद्ध समाजसेवक एवं वालिया चैरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन गुरजीत सिंह वालिया ने समाजसेवा का जो सफर शुरू किया है आज उस सफर का पड़ाव जिला तरनतारन का गांव अकबरपुरा था। यहां एक दिव्यांग पति-पत्नी की मदद के लिए गुरजीत वालिया गांव पहुंचे। इस दौरान गुरजीत वालिया ने गरीब एवं दिव्यांग पति-पत्नी मनप्रीत सिंह एवं गुरप्रीत कौर को 1 साल के राशन की आर्थिक मदद दी। गुरजीत वालिया ने 1 हजार रुपए कैश और 1-1 हजार के 11 चेक (कुल 12 हजार रुपए) पति-पत्नी को प्रदान किए। इस अवसर पर गुरजीत वालिया ने कहा कि मनप्रीत सिंह और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर दोनों ही दिव्यांग हैं। जब उन्हें इस परिवार के बारे में पता चला तो उन्होंने इस परिवार की मदद करने का फैसला किया। वालिया ने कहा कि परिवार की आर्थिक हालत बहुत खराब है और ऐसे परिवारों की मदद प्राथमिकता के आधार पर करनी चाहिए। वालिया ने कहा कि उन्हें पंजाब के किसी भी हिस्से में ऐसे जरूरतमंद व्यक्ति के बारे में पता चलता है तो वे अपने सामथ्र्य के मुताबिक उक्त जरूरतमंद की मदद करने का जरूर प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ हम 21 वीं सदी की तरफ बढ़ रहे हैं और दूसरी तरफ हमारे समाज में ऐसे परिवार भी हैं जिनके लिए दो वक्त की रोटी कमाना भी मुश्किल हुआ पड़ा है, ऐसे में हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए कि हम इनकी मदद करें और समाज में अच्छा संदेश प्रसारित करें। इस अवसर पर सुक्खा बाऊंसर, रोबिन लाहौरिया, मनप्रीत सिंह के परिवार से गुरदेव सिंह, निशान सिंह और बीर सिंह उपस्थित थे। उक्त दंपत्ति के 2 बच्चे भी हैं। इनके भाई भी परिवार की मदद करते रहते हैं। वालिया ने बताया कि उन्होंने इस परिवार को व्हीलचेयर भी देनी थी लेकिन व्हीलचेयर की सेवा किसी अन्य संस्था ने कर दी। 
Gurjit Singh started the journey of social service

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *