फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) आज हल्का आदमपुर में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिन भाजपा प्रदेश कार्यकरणी के सदस्य मनजीत बाली के ग्रह गांव तल्हन में मनाया गया। और अलग अलग प्रवक्ताओं ने उनके द्वारा देश के प्रति की गयो सेवाओं को याद किया। इस मौके पर मनजीत बाली और भाजपा परदेश कार्यकारणी के मैंबर अरुण शर्मा ने कहा की डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आज़ाद भारत के पहले शहीद हुए और आज लगभग 64 साल बाद उनके सपनों को देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दर्शाए हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है। इस मौके पर प्रशोतम गोगी, जोगी तलहन,संदीप वर्मा, बलजिंदर बल्ली, काला कोटली, बलबीर लाल बीरू, इंद्रजीत कलेर,भारतदीप चाहल,गोपा जस्सी, डा, जसबीर कलेर, विजय कुमार टोनी, शुभम शर्मा, अमरजीत, कश्मीरी लाल, दविंदर कलेर, उत्तम चाहल, हरमेश कुमार, कुलजिंदर जस्सी, राजिंदर बाली, मंगा, मंगू बॉबी आदि शामिल हुए। Birthday celebrate of dr. Shyama parsad mukharji