फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) मीठापुर के पास राजा गार्डन में एनएस आशु सुलेमानी ने नया सैलून यूनिसेक्स हेयर सैलून ब्यूटी एंड एकेडमी खोला है। इस सैलून की ओपनिंग उन्होंने प्रसिद्ध समाजसेवक एवं वालिया चैरीटेबल सोसाइटी के चेयरमैन गुरजीत वालिया से करवाई। ओपनिंग करने के पश्चात गुरजीत वालिया ने आशु सुलेमानी को बधाई दी। वालिया ने पूरे स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। बस आपके मन में उस काम की बदौलत समाज में एक शानदार पहचान बनाने की जिद्द होनी चाहिए। इस सैलून में काम करने वाले हर व्यक्ति को अपने हुनर से इस सैलून की पहचान और मजबूत बनानी चाहिए ताकि आपका ब्रांड और तरक्की कर सके। इस अवसर पर सलमा, केसर खान, कमल गिल, एम्मी, समीम, सुक्खा बाऊंसर और रोबिन लाहौरिया आदि उपस्थित थे।Gurjit singh walia Inaugaration ashu saloon