FRONTLINE NEWS CHANNEL

CongressNationalPoliticsPunjabPunjab cm

नवजोत सिंह सिद्धू की प्रियंका गांधी के साथ इस मुस्कुराती तस्वीर का क्या है मतलब?

फ्रंटलाइन (ब्यूरो) पंजाब कांग्रेस में कलह के अहम किरदार नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को दिल्‍ली में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की। सिद्धू ने प्रियंका संग मुलाकात की एक तस्‍वीर ट्विटर पर शेयर की है। इसमें सिद्धू आत्‍मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे हैं और प्रियंका के चेहरे पर मंद मुस्‍कान है। इस मुस्‍कुराहट के पीछे की वजह क्‍या है?

क्‍या पंजाब में सबकुछ ठीक होने जा रहा है? क्‍या आलाकमान सिद्धू और मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच सुलह कराने में सफल हो रहा है? एक सवाल यह भी है कि प्रियंका-सिद्धू की यह मुस्कुराती तस्वीर अमरिंदर को कैसी लग रही होगी। कयास तो राहुल गांधी की नाराजगी के भी लग रहे हैं जिनकी सिद्धू से मुलाकात नहीं हो पाई है। इस कयासों को मजबूती इस बात से मिली है क्‍योंकि सिद्धू के बाद प्रियंका ने सोनिया गांधी और राहुल से मुलाकात की।

क्‍या सिद्धू से नाराज हैं राहुल?

सिद्धू के ऑफिस ने कहा था कि उनकी राहुल गांधी से मुलाकात होनी है। हालांकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आज के लिए कोई बैठक तय नहीं है। राहुल गांधी से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी भी बैठक से इनकार किया। उन्होंने कहा, “कोई मुलाकात नहीं।” ऐसी खबरें आ रही हैं कि राहुल सिद्धू से नाराज हैं।

राहुल को दी जा चुकी है सारी अपडेट

पिछले हफ्ते पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और सांसद प्रताप सिंह बाजवा और मनीष तिवारी ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। राहुल को पंजाब में बढ़ रही अंदरूनी कलह के बारे में पूरी जानकारी दी गई थी। बैठक के बाद सुनील जाखड़ ने कहा था कि ‘कुछ गलत लोग विधायकों के परिजनों को नौकरी देने के फैसले पर मुख्यमंत्री को सलाह दे रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व चर्चा कर रहा है। Navjot Singh Sidhu meet Priyanka Gandhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *