जालंधर जय मिलाप के प्रधान सोनू रत्न के नेतृत्व में ब्लाक करतारपुर व ब्लॉक नॉर्थ जालंधर की कोर कमेटी के इलेक्शन करवाए गए
जालंधर : (रमेश कुमार) जिला जालंधर जय मिलाप के प्रधान सोनू रत्न की रहनुमाई में ब्लाक करतारपुर व ब्लॉक नॉर्थ जालंधर की कोर कमेटी के इलेक्शन करवाए गए व पदाधिकारी नियुक्त किए गए । जिनमें चेयरपर्सन मनजीत कौर , एडवाइजर रिपन , प्रधान एम पी पठानिया, जनरल सैक्टरी मनदीप सिंह, कैशियर मक्खन सिंह सहित ब्लॉक करतारपुर से चेयरमैन प्रसन्न नवदीप कौर, प्रधान रविंदर सिंह, जनरल सचिव विशाल, आनन्द ,कैशियर दविंदर सिंह सभी नए चुने गए लेबोरेटरी एसोसिएशन के सदस्य प्रधान सोनू रत्न के साथ ।Election of laboratory association