तेज रफ्तार ने छीन ली एक और जिंदगी, बाइक सवार को घसीटते हुए ले गया ट्रक
फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) लम्मा पिंड चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार ट्रक पी.ए.पी. चौक से अमृतसर की ओर जा रहा था। ट्रक सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को अपने साथ घसीटते हुए ले गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई जबकि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना 8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस बाइक के नंबर से मृतक के घर का पता निकलवा रही है।