भारत विकास परिषद जालंधर समर्पण की ओर से एकादशी के मौके पर छबील लगाई गई
फ्रंट जीलाइन (रमेश कुमार) भारत विकास परिषद जालंधर समर्पण शाखा की तरफ से आज निर्जला एकादशी के मौके पर पहले अपाहिज आश्रम गौशाला में गांयों को गुड़ व चारा खिलाया फिर श्री शंभू मंदिर बस्ती गुजां में जा कर मन्दिर के प्रधान जी डी कुन्द्रा की अगुवाई में छबील लगाई। श्री कुन्द्रा साहब ने बताया कि गाय में तैंतीस कोटि देवी देवता का वास होता है। सनातन धर्म में निर्जला एकादशी के मौके पर छबीलें लगानी व गायों की सेवा करना शुभ माना गया है । इस मौके पर मन्दिर के पुजारी श्री हरी प्रसाद शाखा अध्यक्ष भुपेंद्र कालिया, स्टेट कन्वीनर ऐन के महेन्द्रु, मनोहर लाल, अश्चनी साही, मुनीष धीर, सुमित कपूर, हर्ष बर्धन शर्मा, व दया कृष्ण छावड़ा उपस्थित थे ।Bharat Vikas Parishad jalandhar smarpan branch