FRONTLINE NEWS CHANNEL

डिप्टी मर्डर केस: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार लोग हिरासत में

 फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) बीते दिन जालंधर के गोपाल नगर में सुखमीत सिंह डिप्टी पर अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाई थी। मिली जानकारी के अनुसार इसमें कुछ अहम सुराग लगे है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस मामले में पुलिस की तरफ से 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मामले में पुलिस को कई तरह के सुराग मिले है। फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों के आरोपी होने की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन पुलिस इस बारे में पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को हत्या में इस्तेमाल हुई कार भी बरामद हो गई है।

ऐसे हुई थी वारदात 

बीते दिन डिप्टी को मारने के लिए एक गाड़ी में तीन लोग बैठे थे, जिनमें से एक गाड़ी चला रहा थे और बाकी के दो पीछे बैठे थे। इतना ही नहीं इस घटना को अंजाम देने के लिए लगभग 15 मिनट तक बाहर खड़ी रही थी। जैसे ही डिप्टी वहां की मिठाई दूकान पर आया तो गाड़ी ने पीछे से उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे डिप्टी नीचे गिर गया और उसकी टांग मोटरसाइकिल के बीच में फंस गई। इतने में एक व्यक्ति ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। लोगों का है कि मौके पर करीब एक दर्जन गोलियां चली है। इस घटना में सुखमीत डिप्टी की एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस की तरफ से गाड़ी का नंबर बीती शाम ही ट्रेस कर लिया गया था।Case solve of sukhmeet deputy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *