FRONTLINE NEWS CHANNEL

जालंधर में एक बार फिर चली गोलियां, दिन-दिहाड़े युवक को उतारा मौत के घाट

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) जालंधर में गोलियां चलने का सिलसिला आम होता जा रहा है। अभी बीते दिन ही सुखमीत सिंह डिप्टी को सरेआम मौत के घाट उतारने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक ऐसे ही वारदात और सामने आ गई। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के किशनपुरा चौक पर गोली चलने का मामला सामने आया है। 

सरे बाजार में आरोपियों की तरफ से एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक की पहचान हैप्पी संधू के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक गोली चलने के तुरंत बाद उसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस की तरफ से आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ-साथ गहन जांच शुरू कर दी गई है।Bullet fired again in Jalandhar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *