पांचवे दिन आम आदमी पार्टी ने धरने पर बैठे अपने साथियों को जूस और लड्डू खिला के भूख हड़ताल को खत्म किया….आप
फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) आम आदमी पार्टी की महिला विंग प्रधान पंजाब राजविंदर कौर और जिला प्रधान ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी ने कहा कि पोस्ट स्कॉलरशिप घुटाले के मामले में आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी जीत हुई है तथा इस मामले में कैप्टन अमरिंदर सिंह को घुटने टेकने पड़े। आम आदमी पार्टी के योद्धाओं की तरफ से रखी भूख हड़ताल के कारण सरकार ऊपर दबाव बनाया और सरकार की तरफ से पैसे जारी करने का फैसला लिया गया। आम आदमी पार्टी के एस सी विंग प्रधान जलालपुरी और बलवंत भाटिया ने किहा की कैप्टन अमरिंदर सिंह अब अपने भ्रष्टाचारी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को जल्द से जल्द बर्खास्त करे जिसने स्कॉलरशिप के 64 करोड़ रुपए का गबन करके दलित विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने धरमसोत को बर्खास्त नही किया तो आम आदमी पार्टी बड़ा जन आंदोलन चलाएगी। डा शिव दयाल माली उप प्रधान एस सी विंग पंजाब, दर्शन भगत उप प्रधान एस सी विंग पंजाब और डा संजीव शर्मा सह प्रधान डाक्टर विंग ने कहा सरकार 40% पैसा देने का फैसला किया है। इस राशि को जारी करके ये सिद्ध किया है की सरकार अब तक झूठ बोल रही थी की सिर्फ केंद्र का पैसा ही बकाया है, स्कॉलरशिप राशि दी कुछ रकम अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों के रख रखाव भत्ते को ब्याज के साथ जारी करना चाहिए था। जिला देहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार और जिला उप प्रधान हरचरण सिंह संधू ने कहा कि आम आदमी पार्टी भविष्य में सरकार के गलत कार्यों पर पैनी नज़र रखेगी तथालोगों के हको पर डाका मारने नहीं देगी। इस अवसर पर जिला सकतर सुभाष शर्मा,सीमा वडाला,सुखसंधू, रमन वार्ड नं 43, कोमल शर्मा, निशा, जावेद खान,अमृतपल स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी यूथ प्रधान, गुरप्रीत कौर, जीत लाल भट्टी, गुरविंदर सिंह,परमप्रीत सिंह, लखबीर लक्खा, अब्दुल बाहरी, रत्न सिंह,जोगिंदर पाल,नरेश शर्मा, पुनीत वर्मा आदि मौजूद रहे।