जालंधर में BJP को लगा बड़ा झटका, वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमजीत सिंह हैप्पी AAP में हुए शामिल
फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमजीत सिंह हैपी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आप पंजाब के डॉक्टर विंग के सह अध्यक्ष डॉ. संजीव शर्मा ने परमजीत सिंह हैपी को मुहल्ला संत नगर में उनके परिवार और दोस्तों के साथ आप में शामिल करवाया। हैपी व उनके साथियो का स्वागत करते हुए डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि इससे आम आदमी पार्टी को और मजबूती मिली है। पार्टी में शामिल होने पर परमजीत हैपी ने कहा कि वह पंजाबियों के साथ भाजपा सरकार के सौतेले व्यवहार से नाखुश हैं। इसलिए, उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ आप में शामिल होने वालों में इंद्रजीत सिंह, राजू, अंजना, रेणु, चिराग, पंकज कुमार, हरिंदर, अनिल यादव व सनी आदि शामिल थे।
युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि कैप्टन सरकार ने अपने घोषणापत्र में घर-घर नौकरी के वायदे के साथ युवाओ को रोजगार कार्ड जारी किए थे। अब कैप्टन सरकार इसमें पूर्ण रुप में फेल हुई है l उन्होंने कहा की सत्ता में आने पर आप सरकार 2022 के बाद कैप्टन कार्ड पर ही युवाओ को रोजगार प्रदान करेगी।