जालंधर में फिर बदला दुकानों का समय। जाने अब क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
फ्रंट लाइन (जालंधर) पंजाब में संक्रमित मामलों में रोजाना कमी के बाद अब जिलों में भी इसका असर पड़ता दिखाई दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अब जालंधर जिले में एक बार फिर से दुकानों के समय में बदलाव किया गया है। इससे पहले भी डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी की तरफ से दुकानों के समय में तब्दीली की गई थी। जालंधर में अब दुकानों के 8 बजे तक खुलने के आदेश जारी हो गए है। प्रशासन की तरफ से दुकानों के खोलने के समय को बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 6 बजे तक दुकानें खोली जाती थी लेकिन इनमें अब बड़ा बदलाव किया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जालंधर में रोजाना संक्रमित मामलों में कमी आ रही है। रविवार को भी गैर जरूरी सामान की दुकानें खुल सकेंगी।
इतना ही नहीं मौतों के आंकड़ें भी कम हो रहे है। ऐसे में जालंधर प्रशासन की तरफ से दुकानों में समय का बदलाव कर लोगों को राहत दी गई है। 8 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा। जबकि होटल रेस्तरां, सिनेमा व जिम 50 प्रतिशत कपैस्टी के साथ खुल सकेंगे। स्कूल कालेज, अहाता, पब व बार अभी भी बंद रहेंगे। बसों में सामान्य तौर पर यात्री बैठ सकेंगे लेकिन एसी बस में 50 प्रतिशत यात्री ही सफर कर पाएंगे।